Sawan 2024 : इस साल सावन में पड़ेगें ये व्रत और त्यौहार, जानिए किस दिन होगी कौन सी पूजा

Editorial Team
5 Min Read

श्रावण महीना यानी सावन का महीना इस साल 22 जुलाई से लग रहा है और इसका समापन 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन होगा। सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है। सावन में शिव शंभू की आराधना की जाती है और महादेव का आशीर्वाद पाने के लिए लोग व्रत-पूजा करते हैं। इसी के साथ इस माह में कुछ विशेष पर्व और त्योहार भी पड़ते है, आइए हम आपको बताते हैं कि सावन के महीने में कौन-कौन से व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं..

श्रावण मास मुख्य रूप से भगवान शिव को समर्पित माना गया है। इस दौरान भगवान शिव की आराधना करने से साधक पर महादेव की कृपा बनी रहती है और कई प्रकार के लाभ प्राप्त हो सकते हैं। सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। पंचांग अनुसार सावन में कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ते हैं। जैसे सावन सोमवार व्रत , शिवरात्रि , हरियाली तीज , नाग पंचमी , प्रदोष व्रत इत्यादि। ये महीना भगवान शिव की अराधना के लिए बेहद खास माना जाता है।

सावन के व्रत त्योहार
22 जुलाई 2024, सोमवार – पहला सावन सोमवार व्रत
23 जुलाई 2024, मंगलवार – पहला मंगला गौरी व्रत
24 जुलाई 2024, बुधवार – गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत
27 जुलाई 2024, शनिवार – कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
29 जुलाई 2024, सोमवार – दूसरा सावन सोमवार व्रत
30 जुलाई 2024, मंगलवार – दूसरा मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई 2024, बुधवार – कामिका एकादशी
05 अगस्त 2024, सोमवार – तीसरा सावन सोमवार व्रत
06 अगस्त 2024, मंगलवार – तीसरा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
08 अगस्त, 2024, गुरुवार – विनायक चतुर्थी
09 अगस्त 2024, शुक्रवार – नाग पंचमी
12 अगस्त 2024, सोमवार – चौथा सावन सोमवार व्रत
13 अगस्त 2024, मंगलवार – चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
16 अगस्त, 2024, शुक्रवार – पुत्रदा एकादशी
19 अगस्त 2024, सोमवार – रक्षा बंधन, पांचवां सावन सोमवार व्रत, सावन समाप्त

सावन सोमवार व्रत: श्रावण मास में सोमवार व्रत का पालन करने से भी विशेष लाभ प्राप्त होता है। श्रावण का प्रथम सोमवार व्रत 22 जुलाई को,द्वितीय सोमवार व्रत 29 जुलाई, तीसरा सोमवार व्रत 5 अगस्त, चतुर्थ सोमवार व्रत 12 अगस्त और अंतिम सोमवार का पालन व्रत 19 अगस्त 2024 के दिन किया जाएगा।

मंगला गौरी व्रत: मंगला गौरी व्रत महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए रखती है। साथ ही घर परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। इसके लिए भी यह व्रत रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से पति पत्नी के बीच के रिश्ते मधुर होते हैं।

हरियाली तीज
इस माह में शिव-पार्वती दोनों की आराधना की जाती है और इसी माह में हरियाली तीज का व्रत भी रखा जाता है. सावन में तीज का बहुत महत्व होता है, सावन में हरियाली तीज का पर्व 7 अगस्त 2024 बुधवार के दिन पड़ रहा है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं।

नाग पंचमी
सावन में नाग पंचमी भी आती है। सावन मास में नाग पंचमी का आना बेहद शुभ माना जाता है। नाग पंचमी हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्योहार सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। ये पर्व 9 अगस्त 2024 शुक्रवार के दिन पड़ रहा है। नाग पंचमी के दिन नाग देवता के पूजन से कई लाभ प्राप्त होते हैं, खासकर कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए इस दिन को बेहद खास माना जाता है।

सावन शिवरात्रि
सावन के महीने में शिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है. श्रावण मास की शिवरात्रि 12 अगस्त 2024 सोमवार को पड़ रही हैं. भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सावन माह में पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है.

रक्षाबंधन: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का खास महत्व है। यह त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधती हैं। भगवान से अपने भाई के सुख और सौभाग्य की प्रार्थना करती हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *